आईटीआई की छात्राओं ने सरबत दा भला सोसायटी को भेंट किए 2 हजार मास्क

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। तकनीकि शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के दिशा निर्देशों अनुसार आई.टी.आई. हरसीपिंड टांडा की प्रिंसिपल मैडम परवीन कुमारी के नेतृत्व में ड्रेस मेकिंग इंस्ट्रक्टर रणजीत कौर ने अपनी छात्राओं के साथ मिलकर दो हज़ार मास्क तैयार किए। संस्था की ओर से तैयार मास्क समाज सेवी संस्था सरबत दा भला सेवा सोसायटी को भेंट किए गए।

Advertisements

इस मिशन में सोसाईटी प्रधान गुरमिंदर सिंह गोल्डी, जथेदार दविंदर सिंह मूनका तथा प्रदीप सिंह के विशेष योगदान का धन्यवाद करते हुए इंस्ट्रक्टर जससवन्त सिंह ने बताया कि यह मास्क दाना मंडी, फ्रंट लाइन में काम कर रहे सेहत विभाग तथा पुलिस कर्मीओं को बांटे जायेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही और भी मास्क त्यार करवा कर सोसाइटी को भेंट किए जाएंगे। इस मौके इंस्ट्रक्टर गुरविंदर सिंह, अमनप्रीत सिंह व् छात्राएं भी मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here