मुख्यमंत्री वजीफा योजना के लिए बजट मे पैसे का इंतजाम करे सरकार: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद की एक विशेष बैठक  प्रधान राजेंद्र  मोदगिल की अध्यक्षता में हुई बैठक मे प्रांतीय कन्वीनर तथा प्रमुख समाजसेवक संजीव अरोड़ा बिशेष तौर पर शामिल हुए इस मौके पर संजीव अरोड़ा ने पंजाब सरकार से मांग की है कि चरणजीत सिंह चन्नी सरकार द्वारा जनरल कैटिगरी के कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री वजीफा योजना के लिए आगामी पंजाब बजट में पुख्ता इंतजाम किए जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वजीफा योजना के तहत विद्यार्थियों को उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर रुपए 6000 से लेकर 9000 रुपए तक की राशि मिलनी थी लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद पिछली बार पेश किए गए बजट में चुपचाप तरीके से इस योजना के लिए कोई पैसा नहीं रखा गया।

Advertisements

जिससे ऐसा लगा कि जनरल कैटेगरी के पक्ष वाली इस योजना को समाप्त कर दिया गया हो और श्री अरोड़ा ने कहा के  पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह जी ने इस योजना के तहत फंड उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया था लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई करवाई नहीं की गई उन्होंने कहा कि जनरल कैटेगरी कमीशन के चेयरमैन की नियुक्ति न होने से जनरल केटेगरी से संबंधित दुकानदारों किसानो कर्मचारियों के मामले लगातार लटकते जा रहे हैं अगर सरकार दूसरे कमिशनों के चेयरमनों की नियुक्ति कर सकती है तो उसे जनरल कैटेगरी कमीशन के चेयरमैन की नियुक्ति करने में इतना समय क्यों लग रहा है ऐसा लगता है कि सरकार की नियत में कहीं ना कहीं कोई खोट है।

उन्होंने कहा कि सरकार जनरल केटेगरी से संबंधित लोगों के सबर का इम्तिहान ना ले और कहा कि अब एक मार्च से पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। जिसमें पंजाब के वित्त मंत्री आगामी वर्ष के लिए पंजाब का बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री को जनरल कैटेगरी की इस प्रमुख मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योजना के लिए फंड उपलब्ध करवाना चाहिए|इस अवसर पर प्रधान राजिंदर मोदगिल व गौरव गर्ग ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जनरल कैटेगरी के हितों की उपेक्षा  की तो आने वाले लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को इसका खामीआजा  भुगताना पड़ेगा उन्होंने कहा कि जनरल वर्ग के कई बच्चे फीस न देने के चलते पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं ऐसे में मुख्यमंत्री वजीफा योजना उनके लिए वरदान सिद्ध हो सकती है उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को बच्चों के हितों को देखते हुए आगामी बजट में मुख्यमंत्री वजीफा योजना के लिए उपयुक्त फंड का प्रावधान करना चाहिए इस मौके पर एच के नकरा, गौरव गर्ग ,एन के गुप्ता ,कुलविंदर सिंह सचदेवा कुलवंत सिंहपशरीचा, तरसेम मोदगिल, लोकेश खन्ना, अमरजीत शर्मा ,नितिन गुप्ता, विजय अरोडा, गुरप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here