कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने सर्व सांझा नौजवान वैलफेयर सोसायटी को समाज भलाई कार्यों हेतु सौंपा दो लाख रुपए का चैक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय मोहल्ला भगत नगर की सर्व सांझा नौजवान वैलफेयर सोसायटी को समाज भलाई कार्यों के लिए दो लाख रुपए अनुदान राशि का चैक सौंपते कहा कि पंजाब सरकार समाज भलाई कार्यों के लिए हर संभव मदद के लिए वचनबद्ध है। सर्व सांझा नौजवान वैलफेयर सोसायटी के अधिकारियों को अनुदान का चैक देते उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार अलग-अलग सामाजिक कार्यों और जन कल्याण के कार्यों में सक्रिय संस्थाओं, सोसायटियों और सभाओं आदि की हर संभव मदद को यकीनी बना रही है और भविष्य में भी यह सहायता इसी तरह बरकरार रहेगी।

Advertisements

उन्होंने इन संस्थाओं के अधिकारियों को भरोसा दिया कि जन भलाई कार्यों के लिए ग्रांटें की कोई भी कमी नहीं आने दी जायेगी और समय -समय पर आवश्यक ग्रांट्स के चैक दिए जाते रहेंगे। इस मौके अन्यों के अलावा ओम जी, जोगिन्द्र पाल बाघा, देव राज, सुरजीत सिंह, कमल जीत, जोगिन्द्र पाल आदिया, लाल चंद, सुखदेव खेपड़, विजय कुमार, परमजीत सिंह, मुक्केबाज़ कुमार मल्ल और राज कुमार आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here