समाजिक समरसता मंच और वार मैमोरियल ढोलवाहा ने कारगिल शहीदों को भेंट की श्रद्धांजलि

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। समाजिक समरसता मंच और वार हीरो मैमोरियल ढोलवाहा की और से आजादी का अमृत महा उत्सव के उपलक्ष्य में कारगिल युद्ध विजय  दिवस 75 रिटायर्ड अफसरों एवं जवानों के साथ गाँव ढोलवाहा में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान जसवीर जी व अशोक कुमार सेना मेडल को भारत माता के चित्र भेंट करके सम्मानित किया। आपको बता दें कि जसवीर जी (सेना मेडल) ने कारगिल युद्ध में अपनी दोनों आखें और एक हाथ गंवा दिया था। उनकी वीरता के लिए हम उन्हें नमन करते हैं।

Advertisements

कार्यक्रम में कारगिल और 1971 युद्ध में प्रराक्रम दिखा चुके सैनिक के साथ संदीप भाटिया जिला कार्यवाह, संजीव सयाल जिला समाजिक समरसता प्रमुख, रामेश्वर जिला गऊ सेवा प्रमुख, मंगत राम पूर्व सरपंच ढोलवाहा, सूबेदार शक्ति सिंह, दिनेश राणा, मेहर सिंह, शमशेर सिंह, सुनीता देवी सरपंच, रजनी शर्मा सरपंच, वीना देवी पंच, प्रभात सिंह पंच, धर्मवीर सिंह पंच सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here