पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब प्रोजैक्ट के तहत चौहाल स्कूल में गणित मेले का आयोजन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह के निर्देशानुसार पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब प्रोजैक्ट के तहत सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल मे गणित मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ स्कूल इंचार्ज लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने किया। जबकि गणित अध्यापक सुनील कुमार ,ऋतु वर्मा तथा राजीव कुमार विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद, पूनम विरदी, लवजिंदर सिंह, संजीव कुमार, बलवीर कुमार ने कहा कि इस प्रकार के मेले बच्चों में गणित के प्रति और अधिक रूचि पैदा करते हैं तथा उनके मन में इस विषय को लेकर पाया जा रहा डर समाप्त करने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे दैनिक जीवन में गणित का बहुत महत्व है। अगर हर चीज को हम गणित की कसौटी पर रखकर करेंगे तो कभी भी जीवन में मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गणित एक ऐसा विषय है जिसमें अधिक से अधिक स्कोर किया जा सकता है।

Advertisements

बच्चे शत प्रतिशत अंक लेने में भी सफल रहते हैं। गणित अध्यापक सुनील कुमार ,रितु वर्मा तथा राजीव कुमार ने बताया कि इस गणित मेले के दौरान बच्चों ने दिन रात मेहनत करके 48 स्टिल तथा वर्किंग मॉडल बनाकर गणित के प्रति अपने रुझान का परिचय दिया। इनमें मिडल के 6 वर्किंग तथा 9 स्टिल माडल तथा हाई के 9 वर्किंग तथा 14 स्टिल मॉडल शामिल है।

उन्होंने कहा कि बच्चों ने इतने आकर्षक मॉडल बनाए की देखने वाला उसकी सराहना किए बिना न रह सका। इस मौके पर परमजीत कौर,नरेश कुमार वशिष्ठ, रशपाल सिंह, जसप्रीत कौर, अंकुर शर्मा, सुनीता, सुखवंत सिंह,रजनीश डढ़वाल, मैडम कंवलदीप कौर, आकाशदीप कौर रजत शर्मा नवनीत कौर,राजकुमार, मुकेश तथा परविंदर कौर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here