नवरात्रों के उपलक्ष में सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने की जिम्मेदारी चौहाल स्कूल के एनएसएस के वालंटियर ने संभाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव चौहाल के समीप सावन के नवरात्रों के उपलक्ष में श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए लंगरो के दृष्टिगत सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने की जिम्मेदारी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के एन.एस.एस. के वालंटियर ने संभाल ली है |  जिला प्रशासन के सहयोग से आज से शुरू किए गए सफाई अभियान को एन.एस.एस. के सहायक डायरेक्टर प्रीत कोहली तथा सिटी ट्रैफिक इंचार्ज ए.एस.आई. मनजीत सिंह ने प्रोग्राम अधिकारी अशोक कालिया के साथ शुरू करवाया | इस मौके पर प्रीत कोहली तथा मनजीत सिंह ने कहा कि मेले के दौरान सफाई व्यवस्था का महत्व सबसे अधिक रहता है | क्योंकि सफाई ही खुदाई है |

Advertisements

सफाई से ही हम कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं | लंगर के दौरान कई बार श्रद्धालु लिफाफे आदि कई सामान इधर-उधर गिरा देते हैं | जिसके चलते वह नालियों में जाकर पानी की निकासी को बंद कर देते हैं | परिणाम स्वरूप नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है | जिससे श्रद्धालुओं को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है | आवारा पशु भी गंदगी में मुंह मार कर इसे बिखेर देते हैं | ऐसे में सफाई के लिए एन.एस.एस. के वालंटियर को तैनात किया गया है |

स्कूली विद्यार्थी होने के साथ-साथ यह बच्चे समाज सेवा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं | उन्होंने कहा कि वालंटियर के साथ हर समय प्रोग्राम अधिकारी तैनात रहेंगे ताकि कोई भी वालंटियर अनुशासन भंग ना कर सके | उन्होंने स्कूल के एन. एस. एस.वालंटियर के साथ-साथ स्कूल प्रबंधकों की भी प्रशासन के साथ सहयोग करने के लिए सराहना की | इस मौके पर स्कूल इंचार्ज लेक्चरर संदीप कुमार सूद, परशोत्तम लाल ,अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह तथा मुकेश कुमार भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here