लावारिस गऊधन की समस्या के प्रति नहीं गम्भीर प्रशासन, प्रशासन का काम कर रही है नई सोच संस्था

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में लवारिस गऊधन की समस्या गम्भीर है रोजाना हादसों में कहीं गऊधन और कहीं पर किसी न किसी व्यक्ति की मौत होती है लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बन कर तमाशा देख रहा है। उक्त बात नई सोच संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद ने चिन्तपुर्णी मार्ग पर लवारिस बीमार पशुधन को गऊशाला छोड़ते वक्त कही।

Advertisements

उन्होने कहा सरकार द्वारा गऊ सैस के रुप में लाखों करोड़ों रुपये इक्ठे किये जा रहे हैं लेकिन लवारिस गऊधन पर कुछ भी खर्च नहीं किया जाता। कई बार प्रशासन के ध्यान में यह बातें लाई गई हैं जैसे कि फलाही कैटल पाउंड में भी गऊधन की काफी दुर्दशा हो रही है। राजनीतिज्ञ चुनाव के समय तो लावारिस पशुधन का मुद््दा उठाते हैं लेकिन चुनावों के बाद इस तरफ कोई ध्यान नहीं करता।

उन्होने प्रशासन से अपील की कि सड़कों से लवारिस पशुधन को जल्दी से उठा कर गऊशालाओं में पहुंचाया जाये। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया, अमन सेठी, नीरज गैंद, राज कुमार, हरदीप सिंह, शिवम गैंद, रकेश कुमार, रवि दत, अवतार सिंह, तरसेम सिंह, नरिन्द्र, सुरिन्द्र, धीरज कुमार आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here