‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज: संदीप हंस

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने कहा कि 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में 13 से 15 अगस्त तक हर सरकारी कार्यालय में पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से इस संबंधी विशेष आयोजन भी किए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत अलग-अलग शैक्षणिक व अन्य संस्थानों में देशभक्ति की फिल्में भी दिखाई जाएंगी।   डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लोगों तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला परिषद कार्यालय के हाल, मुख्य कृषि अधिकारी कार्यालय के बाहर बनी किसान हट व जिला रैड क्रास कार्यालय में काउंटर बनाए गए हैं, जहां से लोग राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकते हैं। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय ध्वज लगाते समय उसका पूरा सम्मान बरकरार रखें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में लगाए जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की पूरी जिम्मेदारी उस विभाग के अधिकारी की होगी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि 75वें आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर कार्यक्रम हो रहे हैं। इस लिए जिला वासी अपने राष्ट्र ध्वज का सम्मान करते हुए इसे अपने घरों में फहरा कर जागरुक नागरिक होने का परिचय दें। उन्होंने कहा कि आम लोग अपने घरों पर तिरंगा दिन-रात फहरा सकते हैं, लेकिन कोई भी ऐसी गतिविधि न की जाए, जिससे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हो। संदीप हंस ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को लेकर हम सभी गौरव और सम्मान की भावना रखते हैं। देश वासियों को तिरंगे झंडे की इसी भावना से जोडऩे के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को शुरु किया गया है, जिसके अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी देश वासी स्वंय तिरंगा फहरा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए बाकायदा एक पोर्टल  https://harghartiranga.com/  बनाया गया है, जहां जाकर आप तिंरगे के साथ अपनी सैल्फी/ फोटो भी अपलोड कर सकते हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here