लोकतंत्र के मंदिर का उद्घाटन देश के लिए एतिहासिक क्षण: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। देश को समर्पित लोकतंत्र के मंदिर नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर भाजपा स्पोट्र्स सैल पंजाब ने जश्र मनाते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रधान मोहित संधू की अध्यक्षता में किया। इस अवसर भाजपा स्पोटर्स सैल के पंजाब प्रधान डा. रमन घई ने देश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि नए संसद भवन का देश को समर्पित करना पूरे भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। डा. घई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार आज भारत को विश्व में नई बुलंदियों में लेकर जा रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व मुश्किल के समय में भारत की ओर एक आस के साथ देखता है तथा भारत ने विश्व गुरू के तौर पर मोदी जी के नेतृत्व में अपने आप को स्थापित किया है।

Advertisements

लोकतंत्र के मंदिर नए संसद भवन का निर्माण देश के लिए गौरवमयी अध्याय है तथा प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश को 100 साल बाद नए संसद भवन देकर पूरे विश्व में भारत को मजबूत लोकतंत्र के तौर पर स्थापित किया है। डा. घई ने कहा कि मोदी जी ने नए संसद भवन के साथ-साथ देश को जो तरक्की की दिशा दी है उससे 2024 में एक बार फिर से देश में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने का लोगों ने मन बना लिया है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने लोगों में मिठाईयां बांटकर व ढोल बजाकर नए संसद भवन के निर्माण का जश्न मनाया। इस अवसर पर डा. पंकज शर्मा, मनोज शर्मा, अश्विनी ओहरी, होशियार सिंह, नवजिंदर सिंह बेदी, गौरव वालिया, मयंक शर्मा, नीरज शर्मा, दलजीत धीमान, जसवीर सिंह, विक्की वर्मा, अवतार सिंह, बब्बू प्रधान, घनशाम, हरप्रीत सिंह, संदीप शर्मा, गगन, कुलदीप धामी, दिलबाग बागी, रवि कुमार, मानव खन्ना, गौरव शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here