आशा किरन स्पैशल स्कूल में मनाया गया तीज का त्यौहार

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.आशा किरन स्पैशल स्कूल में तीज का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथी डॉ. जसवीरा अनूप मिन्हास जी थे। स्पैशल बच्चों ने पौधा भेंट कर मुख्यातिथी जी का स्वागत किया। नैंसी सिंह जी ने मुख्यातिथी जी का स्वागत किया तथा स्कूल गतिविधियों की जानकारी दी। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान स.तरनजीत सिंह सी.ए.जी ने स्कूल व सोसायटी के इतिहास की जानकारी दी तथा  27 साल में स्कूल की उपलब्धियों की भी जानकारी दी। डिप्लोमा विद्यार्थियों ने कल्चरल आईटम पेश की। लैक्चरार निरवैर कौर जी ने तीज फैस्टीवल की जानकारी दी। स्पैशल बच्चों का मेहंदी मुकाबला करवाया गया जिसमें से बैस्ट तीज मुटियार और गबरू चुने गये। तीज की रस्में अदा की गईं, झूला झूले गये। सभी सुहागिनों को चूडि़यां व मेहंदी वितरित की गई। सभी बच्चों ने पंजाबी सभ्याचार से संबंधित पोशाकें पहनी थी। 

Advertisements

डॉ. जस्वीरा अनूप मिन्हास जी ने तीज की शुभकामनायें देते हुये कहा कि सच में यह स्पैशल बच्चे भगवान का ही रूप हैं और आशादीप वैल्फेयर सोसायटी इन भगवान स्वरूप बच्चों की सेवा कर रही है। यह सच्ची मानवता की सेवा है। सचिव हरबंस सिंह जी ने कहा कि हम प्रत्येक त्योहार स्कूल में मनाते हैं ताकि सभी बच्चों को हमारी संस्कृति और नैतिकता का ज्ञान हो सके। डिप्लोमा विद्यार्थियों और अंजना ने तीज के अवसर पर पूरे स्कूल की डैकोरेशन पंजाबी संस्कृति के अनुसार की।   इस अवसर पर कोषाध्यक्ष हरीश ठाकुर जी ने सभी बच्चों को स्टाफ और सोसायटी मैम्बर को खीर, मालपूडे वितरित किये। इस अवसर आशादीप वैल्फेयर सोसायटी पूर्व प्रधान स. मलकीत सिंह महेरू, स. हरमेश तलवाड़, राम आसरा, कोआर्डिनेटर नरिन्दर कुमार, प्रिं. शैली शर्मा, स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here