अकाल दोआबा क्लब ने सफाई अभियान तथा हर घर तिरंगा का एक दिवसिय आयोजन किया

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। यहां नेहरु युवा केन्द्र के दिशा निर्देश अनुसार सत अकाल दोआबा क्लब की तरफ से स्वच्छता पखवाड़ा तथा युवा मण्डल विकास अभियान 2022-23 के अंतर्गत सफाई अभियान तथा हर घर तिरंगा का एक दिवसिय आयोजन स्थानीय आदि गुरु भगवान वाल्मीकि आश्रम,  पुरानी टांडा रोड में किया गया। 

Advertisements

इस अवसर पर सत अकाल दोआबा क्लब की तरफ से पहले आश्रम की सफाई की गई तथा बाद में वृक्षारोपन किया गया। इसके संचालक गुरप्रीत सिंह तथा संजीव कुमार थे। बाद दोपहर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत आदि गुरु भगवान वाल्मीकि आश्रम के मुख्य द्वार पर तिरंगा लहराया गया। इस अवसर पर अशोक पुरी ने एन.एस.वी. राज कुमार तथा रज्जी देवी को आज राष्ट्रीय युवा दिवस की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हिन्दोस्तान की आज़ादी के लिए संघष कर रहे गदर लहर, महात्मा गांधी की इंडियन नैशनल कांग्रेस तथा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की आई.एन.ए. सभी के झण्डों में तीन रंग थे तथा इसी कारण आज़ाद भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी तीन रंगों से बना है। इस लिए सभी भारतीयों को इसका सम्मान करना चाहिए।  इस कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में आश्रम के बाबा बीरा जी को सत श्री अकाल दोआबा क्लब की तरफ से सिरोपा दे कर सम्मानित किया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here