शहीदों की बदौलत मिली आजादी को संभालना हमारा कर्तव्य: डा. नंदा

होशियारपुरः (द स्टैलर न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित किया गया। इस मौकेपर जिला प्रधान डा. कुलदीप नंदा ने विशेष तौर से पहुंचकर तिरंगा फहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। डा. नंदा ने कहा कि शहीदों की बदौलत मिली आजादी को हमें संभाल कर रखना है तथा यह हमारा प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज हम भले ही आजादी के मायनों को चंद शब्दों में समेट कर अपनी बात कह जाते हैं, लेकिन जिन कठिनाईयों और अत्याचारों को सह कर हमारे स्वतंत्रता सैनानियों ने हमें आजादी दिलाई है उसकी पीड़ा और आनंद को वही जान सकते हैं। अब हमारा यह फर्ज बनता है कि हम अपने देश की एकता और अखण्ता के लिए काम करते हुए शहीदों के सपनों के भारत निर्माण में सहयोग करें।

Advertisements

इस मौके पर महासचिव इंचार्ज रजनीश टंडन, उपाध्यक्ष हरीश आनंद, महासचिव डा. वरिंदर जस्सल, इंटक प्रधान अश्विनी शर्मा, महासचिव सेवा सिंह, महिला अध्यक्ष तरनजीत कौर सेठी, डिप्टी मेयर रणजीता चौधरी, अमरपाल काका, शहरी अध्यक्ष रमेश डडवाल, पार्षद रजनी डडवाल, यामिनी गौमर, कृष्णा सैनी, आशा दत्ता, गोपाल शर्मा, संदीप नंदा, अध्यक्ष देहाती बलविंदर भट्टी, अमरीक चौहान, अमर सिंह, गुरमीत राम, नवाब हुसैन, सुदर्शन धीर, सुरिंदर सटियाला, रविंदर कुमार, प्यारा लाल सैनी, जगदीश, परमजीत टिम्मा, लक्की मरवाहा, कश्मीर सिंह, अभिषेक, गुरविंदर कौर एवं कमलेश सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here