एस वी जे सी डी ए वी पब्लिक स्कूल दसूहा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया

दसूहा(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रामपाल। हमारा भारत भूमि पर्व-त्योहारों की भूमि है। यहां समय-समय पर अनेक पर्व त्योहार मनाए जाते हैं। इनमें से पवित्र पर्व जन्माष्टमी का त्योहार विशेष उत्साह और हर्षोल्लास के साथ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस अवसर पर इन दिनों में कृष्ण की लीलाओं का गुणगान किया जाता है। इस उपलक्ष्य में एस वी जे सी डी ए वी पब्लिक स्कूल दसूहा में रश्मि मैंगी के कुशल नेतृत्व में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा एल के जी से कक्षा दूसरी तक के छात्र बहुत ही सुंदर परिधानों में राधा-कृष्ण बनकर आए थे।

Advertisements

सभी बालक- बालिकाएं सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए थे । इस अवसर पर उन्होंने कृष्ण भजन पर समूह में नृत्य भी प्रस्तुत किया। बाद में प्रधानाचार्या जी ने विद्यालय के प्रांगण में सुबह की प्रार्थना सभा में अपने संबोधन में सभी को बधाईयां और अपनी शुभेच्छाएं देते हुए श्री कृष्ण भगवान के द्वारा बताए गए पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया और साथ ही उन्नति के पथ पर अग्रसर होने की भी प्रेरणा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here