राजनीति छोड़ माता चिन्तपूर्णी मार्ग बनाने की योजना बताएं: नई सोच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद की अध्यक्षता में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व पाषर्द सुरेश भाटिया बिट्टू, श्री राम लीला कमेटी अध्यक्ष गोपी चंद कपूर, जैन सभा से उमेश जैन, भारत विकास परिषद से राजिन्द्र मोदगिल, बाबा लाल दयाल प्रचार मंडल से सतपाल भाटिया, खत्री सभा से राजिन्द्र विग, बजरंगी सेना से मधु सूधन तिवारी, बाला जी क्रांति से अशोक कुमार, अरोड़ा महासभा से कमलजीत सेतिया तथा हरि कृपा सेव समिति से यशपाल शर्मा ने भाग लिया।

Advertisements

सभी ने बताया कि चिन्तपूर्णी मार्ग पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, जबकि इसे जल्दी किस तरह से बनवाया जा सकता है सुझाव एवं प्रयास करना चाहिए क्योंकि इस सडक़ के न बनने में सभी राजनीतिक पार्टियां कहीं न कहीं जिम्मेवार हैं। सभी को मिल कर इस सडक़ को बनाने का प्रयास करना चाहिए था, लेकिन केवल सिर्फ केन्द्र सरकार को घेरे में लाना कहा तक सही है और फलेक्स लगाने से अगर सडक़ें बनती है तो सारे शहर में फलेक्स लगाने चाहिए क्योंकि सारे शहर की सडक़ों का यही हाल है। मौके पर मौज़ूद अमन सेठी, अजय जोशी, दविन्द्र गुप्ता, नीरज गैंद, मंदीप खुल्लर, इंद्रजीत, मणि कपूर, कपिल अग्रवाल, रकेश कुमार, रजेश शर्मा, सोनू टण्डन, नवनीत भाटिया, संदीप पठानिया, मोहित चौधरी, मनदीप पठानिया आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here