2 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम दो शाम गौमाता के नाम आरंभ

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। श्री गोबिंद गौधाम गौशाला दारापुर में दो शाम गौमाता के नाम धार्मिक समागम प्रारंभ हो गया। गौशाला के मुख्य सेवादार नवनीत बहल की अगुवाई में करवाए गए 2 दिवसीय धार्मिक समागम के पहले दिन की धार्मिक सभा में भजन मंडलियों ने मनोहर भजनो के साथ गौमाता की महिमा का गुणगान किया।

Advertisements

इस मौके अहियापुर, टांडा उड़मुड़ और झज्ज ब्राह्मणा से आई संगत की उपस्थिति में स्वामी राम तीर्थ जी महाराज हरिद्वार वालों ने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करते हुए कहा कि गौमाता की सेवा करने के साथ मनुष्य के पाप भी नष्ट हो जाते हैं। गौमाता की सेवा करना समाज में सबसे बड़ा पुण्य है। हमें गाय माता को अपनी मां के समान समझना चाहिए। इस अवसर पर लेख राज मेहता, पंडित देव शर्मा, विनोद, हैपी, शाम लाल भाटिया, काका बहल, प्रेम पडवाल, अश्वनी काला, सुरिंदर कुमार, दिनेश संगर, रामेश्वर कुकरेती, हीरा लाल, मनोज कुमार, सुभाष सोंधी, पंडित नरेश कुमार, नरिंदर कुमार, उमेश कुमार, सुरिंदर नैय्यर, शाम लाल वर्मा, ब्रिज मोहन शर्मा इत्यादि ने हाजिऱी लगवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here