आर.एस.एस. का हमेशा रहा है गौरवमयी इतिहास:जगदीश गगनेजा

sangh1-आर.एस.एस. ने शस्त्र पूजा करके मनाया 90वां स्थापना दिवस-

Advertisements

होशियारपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ होशियारपुर की तरफ विजय दशमी व 90वें संघ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय डी.ए.वी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में एक भव्य समारोह का आयोजन जिला संघ संंचालक अशोक चोपड़ा के नेतृत्व में किया गया। इस समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रांत सहसंघ संंचालक माननीय रिटायर्ड ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा जी शामिल हुए। संघ स्थापना दिवस व विजय दशमी के शुभ अवसर पर जगदीश गगनेजा ने सभी स्वयंं सेेवकों को बधाई देते हुए देश केे लिए हमेशा समर्पित रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस शुभ अवसर पर गौवंश के लाभ संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए उसकी संभाल संबंधी भी कार्यकर्ताओं को आम नागरिकों को जागरूक करने केे लिए कहा। इस शुभ अवसर पर जगदीश गगनेजा जी ने स्वयंं सेवियों को संघ के 90 वर्षों के गौरवमयी इतिहास संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि देश की एकता, अखण्डता व रक्षा के लिए आर.एस.एस. के स्वयंं सेवियों ने हमेशा ही अग्रणीय रह कर देश हित में कार्य किया है। इस अवसर पर गगनेजा जी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों को देश निर्माण के लिए आपसी भाईचारे व सौहार्द और एकजुटता से कार्य करते हुए सभी धर्मों के भाईचारे को साथ लेकर आगे बढऩे की प्रेरणा दी। इस अवसर पर गगनेजा जी ने सर्वप्रथम विजय दशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की। इस समारोह में स्वामी दिनेश गिरि न्यू माडल टाउन आश्रम वाले विशेष तौर पर उपस्थित थे।

sangh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here