वार्ड नं 43 की स्ट्रीट लाईटों की हालत बद से बदतर: पूर्व पार्षद बिट्टू भाटिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वार्ड नं 43 मोहल्ला कमालपुर पुराने डाकखाने वाली गली, गली नं 3 व अन्य कई जगहों पर स्ट्रीट लाईटें पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ी हुई है और रात होते ही यह इलाके अंधेरे में डूब जाते है। जिसका फायदा आए दिन चोर व झपटमार उठाते हैं। लोग परेशान हैं पर समस्या का हल नहीं हो पा रहा। उक्त बात भाजपा जिला उपाध्यक्षपूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने करते हुए कहा कि पिछले करीब 15 दिनों से स्ट्रीट लाईटें बंद है जिसको मौजूदा पार्षद द्वारा ठीक करवाने का समय नहीं है और वोटे के समय किए गए वायदे भूल चुके हैं। सबसे बड़े दुख की बात कि लोग मोहल्ले की हर समस्या को हल करवाने के लिए उनके पास आते है जिसे देखकर उनका मन बहुत दुखी होता है कि मौजूदा पार्षद लोगों की समस्या को ठीक करवाना तो दूर की बात है उन समस्याओं को सुनना भी नहीं चाहती।

Advertisements

श्री भाटिया ने कहा कि लोग जहां तक भी कहते है कि पहले 24 घंटे में ही लाईट ठीक हो जाती थी और जब लोग दबी जुबान में यह भी कह रहे हैं आगे से पीछा भला। इस मौके पर सुरेश भाटिया बिट्टू ने बताया कि एलईडी स्ट्रीट लाईट की जो शिकायत होती है उसे 48 घंटे में ठीक करना होता है क्या पार्षद के पास इतना भी समय नहीं है कि वह शिकायत दर्ज करवा सके। उन्होंने कहा कि लोग परेशान हैं पर समस्या का हल नहीं हो पा रहा और मोहल्ले की यह हालत देखकर उनका दिल बहुत दुखी होता है। उन्होंंने नगर निगम प्रशासन से अपील की है कि मोहल्ले की इस समस्या की तरफ ध्यान दे। श्री भाटिया ने कहा कि अगर पार्षद मोहल्ले की स्ट्रीट लाईटें तक भी ठीक नहीं करवा सकती तो उन्हें अपने पार्षद पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here