संतों की जान-माल की सुरक्षा करना पंजाब सरकार का फर्ज: मनोज कनेडी 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज दिनांक 27 अगस्त को भगवान वाल्मीकि सभा के सभी सूझवान व्यक्तियों की एक मीटिंग सिटी प्रधान तरसेम लाल आदिया की प्रधानगी में हुई। इस मीटिंग में भगवान वाल्मीकि सभा के जिला प्रधान मनोज कनेडी द्वारा बताया गया कि बल्लां डेरा के गद्दीनशीन संत निरंजन दास जी रविदासिया धर्म प्रचार करने तथा समूह संगतों को देश विदेशों में दर्शन देने के लिए गये हैं। उन्होने बताया कि पांच-सात दिन पहले इटली में संतों को धर्म प्रचार बंद करने के लिए कहा गया तथा जान से मारने की धमकियां दी गई। इस घटना की वे कड़ी निंदा करते हैं तथा पंजाब सरकार को चेतावनी दी गई कि संतों की जान-माल की सुरक्षा करना पंजाब सरकार का फर्ज बनता है, अगर संतों का बाल भी बांका हुआ तो उसकी सारी जिम्मेदारी पंजाब सकार की होगी।

Advertisements

उन्होने पंजाब सरकार से मांग की कि बिना किसी किन्तु प्रन्तु के संतों को जेड सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाये ताकि संतों के साथ कोई भी अनहोनी ना हो सके। इस अवसर पर चेयरमैन तरसेम लाल हंस, महामंत्री विनोद हंस, एस.एम. सिद्धू, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान करनजोत आदिया, गब्बर प्रधान ऋषि नगर, बिट्टा प्रधान बहादुरपुर, बंटी, भोला सीनियर सदस्य वाल्मीकि सभा, बिल्ला कोच, लेखराज मट्टू, सुपरवाईज़र रविन्द्र कुमार, बिक्रमजीत बंटी, जिंदरी, हरबिलास, बलराम, सोमनाथ आदिया, प्रदीप कुमार, मॅपा, कैलाश, रजत, हीरा लाल, जोगिंद्र पाल, गंग, चिंटू हंस, महिंद्र पाल आदि उपस्थि थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here