मिडिल स्कूल नूरपुर की छात्रा ने नैशनल टेस्ट पास कर स्कूल का नाम किया रोशन

शाम चौरासी (द स्टैलर न्यूज़), दीपक मट्टू। शाम चौरासी के नजदीक पड़ते गांव नूरपुर के सरकारी मिडल स्कूल की छात्रा ने नैशनल टैस्ट एनएमएमएस पास कर स्कूल और अपने गांव का नाम रोशन किया है। छात्रा के पास होने के उपरांत स्कूल की इंचार्ज मैडम सवलीन कौर ने छात्रा सिमरनजीत कौर को स्टूडेंट्स और उसके माता-पिता के सामने सम्मानित किया व नकद इनाम भी दिया।

Advertisements

मैडम सवलीन कौर ने बताया कि यह टैस्ट केंद्र सरकार द्वारा करवाया जाता है और इस टैस्ट में पास होने वाले बच्चे को 12वीं कक्षा तक हर महीने एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है और यह राशि 12वीं तक निर्विघ्न मिलनी जारी रहती है। इस मौके पर छात्रा सिमरनजीत कौर ने कहा कि उसे यह उपलब्धि उसके अध्यापकों के कारण ही प्राप्त हुई है, जिन्होंने उसे इस काबिल बनाया है। इस मौके पर मैडम नरिंदर कौर, पूजा व मैडम मनदीप कौर, मास्टर सतीश जसपाल और बच्ची के पिता राम दास, माता सुनीता कुमारी आदि मौजूद थे। इस मौके पर बच्ची के माता-पिता ने भी स्कूल स्टाफ का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here