चौहाल स्कूल में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यार्थियों को दिलाई गई स्वच्छता शपथ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी गुरशरण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज वशिष्ठ तथा इंस्पैक्शन टीम के इंचार्ज शैलेंद्र ठाकुर के निर्देशों पर सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यार्थियों को स्वच्छता शप्थ दिलाई गई। इस मौके पर बच्चों ने अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ रखने की शपथ लेते हुए कहा कि वह अपने गली मोहल्ले तथा स्कूल की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए हर रोज प्रयास करेंगे तथा दूसरे लोगों को भी इस स्वच्छता अभियान के साथ जोड़ कर सफाई अभियान को जन लहर बनाएंगे।

Advertisements

इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने कहा कि 2016 से स्कूलों में हर साल स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाता है। इस साल यह आज से शुरू हो कर 15 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस अभियान में अध्यापकों के साथ-साथ विद्यार्थियों तथा समाज की भागीदारी को यकीनी बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बच्चों से सफाई की महत्ता को समझते हुए इस पखवाड़े को सफल बनाने में अपना योगदान डालने को कहा। इस मौके पर लेक्चरर पूनम विरदी,लेक्चरर लवजिंदर सिंह, लेक्चरर बलवीर कुमार, राजीव भारद्वाज, सुखवंत सिंह, तेजिंदर सिंह,अवतार सिंह, हिमांशु शर्मा तथा रजनीश डढ़वाल भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here