आशा किरन स्पैशल स्कूल जहानखेलां में मनाया गया शिक्षक दिवस

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल जहान खेलां होशियारपुर में शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथी जे.पी. गुप्ता, रिजनल मैनेजर, स्टेट बैंक आफ इंडिया हेाशियारपुर जी थे। ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मुख्यातिथी जी को फूलों का पौधा भेंट किया गया। डिप्लोमा स्टूडैंट प्रभनीत कौर ने शिक्षक दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक दिवस भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी का जन्मदिवस भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। सन् 1962 में टीचर्स डे मनाना शुरू किया गया। उनका शिक्षा के प्रति एक विशेष प्रकार का योगदान रहा। शिक्षक एक मार्गदर्शक का काम करते हैं। जे.एस.एस. आशा किरन टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीचियूट के विद्यार्थियों ने स्पैशल बच्चों के साथ यूनीफाईड डांस पेश किया। जे.एस.एस. आशा किरन पिंगलवाड़ा स्पैशल स्कूल कक्कों के विद्यार्थियों ने सांकेतिक भाषा में डांस पेश किया। जे.एस.एस. आशा किरन स्कूल के विद्यार्थियों ने गीत पेश किया व डांस पेश किया।

Advertisements

जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल व टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीचियूट के प्रेम कुमार जी को बैस्ट टीचर का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रेम कुमार जी क्लीनिकल फिजि़ओलॉजिस्ट व असिस्टैंट प्रोफैसर के पद पर कार्य कर रहे हैं। आई.सी.आई बेसड ऐजुकेशन के टूलज़ को इस्तेमाल करते हुये पी.पी.टी. द्वारा बच्चों को पढ़ाते हैं। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल के मास्टर ट्रेनर, नैशनल कोच अंजना को बैस्ट टीचर के अवार्ड से सम्मानित किया है। 2011 में स्कूल में ज्वाईन किया। अभी पावर लिफ्टिंग एथलैटिक्स हैंडबॉल की नैशनल कोच हैं, इस अवसर पर उनके पति सर्बजीत सिंह जी को सम्मानित किया गया। आशा किरन वैल्फेयर सोसायटी के एडवाईजऱ परमजीत सिंह सचदेवा जी ने मुख्यातिथी जी को स्कूल आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के कार्यों से अवगत करवाया और स्कूल के इतिहास की जानकारी दी। जे.पी गुप्ता मैनेजर रिजनल स्टेट बैंक आफ इंडिया होशियारपुर स्कूल की गतिविधियों को देखकर प्रभावित हुये। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल की प्रि.शैली शर्मा जी को सम्मानित किया, स्पैशल बच्चों को रिफ्रैशमैंट वितरित की।

उन्होंने आशादीप वैल्फेयर सोसायटी क कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह स्कूल सच में मानवता की सेवा कर रहा है। मां-बाप तो बच्चों को जन्म देते हैं लेकिन विशेष शिक्षक इन बच्चों की प्रतिभा को समाज के सामने लेके आते हैं। उनकी प्रतिभा निखारते हैं। उन्होंने आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सदस्यों को आश्वासन दिया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की टीम पहले भी आशा किरन में सहयोग करती है और भविष्य में भी योगदान देेते रहेंगे। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सचिव हरबंस सिंह जी ने सभी को अध्यापक दिवस की शुभकामनायें दी व मुख्यातिथी जे.पी. सिंह जी का धन्यवाद किया। डी.एड. विद्यार्थी प्रभनीत कौर ने मंच संचालिका के रूप में भूमिका निभाई। इस अवसर पर आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान स. मलकीत सिंह महेरू, पूर्व प्रधान हरीश चन्द्र ऐरी, राम कुमार, हरमेश तलवाड़, राम आसरा, परमजीत सिंह सीनियर डिवीजऩल मैनेजर न्यू इंडिया एश्योरैंस कम्पनी लिमटिड, होशियारपुर, अमन ज्योति, राजेश जैन, कोर्स को-आर्डिनेटर बीरेन्द्र कुमार, प्रिं. शैली शर्मा, स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here