भारतीय जीवन बीमा निगम के 66वें स्थापना दिवस पर अभिकर्ता सम्मान दिवस का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। भारतीय जीवन बीमा निगम होशियारपुर में ब्रांच मैनेजर कमलेश्वर सिंह के दिशा निर्देशनुसार अभिकर्ता सम्मान दिवस आयोजन किया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम के 66वें स्थापना दिवस पर 1 सितंबर से 7 सिंतबर तक बीमा सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर अभिकर्ता सम्मान दिवस पर छोटी कन्या विभा से केक कटवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया गया। इस मौके पर भारतीय जीवन बीमा निगम होशियारपुर में अभिकर्ता डा. ममता, मुकेश कुमार, रणजोध सिंह, भुपिंदर सिंह, रमन सिंह, हरजिंदर सिंह, मलकीत कौर, सुभद्रा गोस्वामी, रणजीत सिंह, बलबीर सिंह, गुरदीप सिंह सहित अन्यों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया ।

Advertisements

इस मौके पर विकास अधिकारी सुरिंदर सिंह, अनिल कुंदरा, सुधीर कुमार, नरेश कुमार, मोहिंदर पाल, पीएस सहोता, पंकज शर्मा, जीवन ज्योति, हरमेश, जीएस ढिल्लों, हनी शर्मा, विजय कुमार गुप्ता, हितेश कालरा को भी विशेष सहायक शाखा प्रबंधक प्रवीण दत्त और वरुण कालिया ने विकास अधिकारियों व अभिकर्ताओं को सम्मानित कर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर डा. ममता ने कहा कि वह पिछले 17 वर्षों से भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उन पर विश्वास जताते हुए उनसे पॉलिसी करवाई है वह उनका तह-ए-दिल से से धन्यवाद करती हैं तथा आगे भी उनके सहयोग की कामना करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here