मैहिंदवानी में लगे पक्के मोर्चे में विभिन्न संगठनों के र्मोचे में पहुंच कर संघर्ष का किया सर्मथन

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। हिमाचल प्रदेश में लगे साबुन उद्योग पर प्रदूषण फैलाने के आरोप में गांव मैंहिदवानी में लोग बचाओ-गांव बचाओ संघर्ष कमेटी द्वारा लगाए गए दिन रात के पक्के मोर्चे के 33वें दिन शाम को सैकड़ो की संख्यां में महिलाओं ने रोजाना की तरह शिरकत की और प्रदूषण को बंद करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान विशेष तौर पर पहुंचे सीटू के राष्ट्रीय नेता महां सिंह रौड़ी ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ लगे पक्के मोर्चे की जीत तो तय है। लेकिन यहां के विभिन्न पर्टियों के नेताओं को इस मसले का समाधान करवाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि साबुन उद्योग के प्रबंधकों को समझ लेना चाहिए कि लोगों की ताकत के आगे तो अंग्रेज भी झुक गए और उन्हें हिन्दुस्तान से भागना पड़ा तो फैक्ट्री के प्रबंधको की औकात ही क्या है। उन्होंने कहा एसडीएम गढ़शंकर द्वाराृ संघर्ष कमेटी के सदस्यों के साथ किया दुव्र्यव्हार को निंदनीय बताया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को समझ लेना चाहिए कि यह पक्का मोर्चा आप लोगों पर भारी पड़ेगा यह तो तय है। जगदेव सिंह गढ़ीमानसोबल ने कहा कि साबुन उद्योग के प्रबंधक घटिया हरकतें कर रहे है और विभिन्न तरह के आरोप लगा रहे है। यहां पक्के मोर्चे में हर वर्ग हर धर्म के लोग शामिल हो रहे है। यहां पर किसी भी धर्म की बेअदबी नहीं हो रही। बिना कारण गलत प्रचार करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इन बातों से पक्का मोर्चा और मजबूत हो रहा है। सरपंच कमल कटारिया ने कहा कि हम झूठे पर्चे दर्ज करने से डरने वाले नहीं है। तब तक संघर्ष जारी रहेगा जब तक प्रदूषण पूरी तरह बंद नहीं हो जाता। इस समय परमजीत सिंह रौड़ी, अच्छर सिंह, जसवीर सिंह, सरपंच रमेश कुमार, पूर्व सरपंच कुलभूशन कुमार, दविंद्र राणा, नरेश राणा, कैप्टन प्रकाश लादी, पंच हरबंस लाल, अंजू बाला जोशी, ऊमिला धीमान, किरन राणा, आशा देवी, किरन देवी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here