ईडी ने पंजाब के अमरगढ़ से आप विधायक गज्जणमाजरा के घर मारा छापा, 32 लाख नकद, 3 मोबाइल व हार्डड्राइव की जब्त

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। ईडी द्वारा पंजाब के आमरगढ़ से विधायक जसवंत सिंह गज्जणमाजरा के घर छापामारी की और वहां से 32 लाख रुपये की नकदी एवं 3 मोबाइल फोन व हार्डड्राइव बरामद की है। ईडी ने बैंक लोन में कथित धोखाधड़ी के मामले में मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत उनके घर की तलाशी ली। विधायक के अनुसार ईडी ने उनसे कई सवाल किए और उनके बयान दर्ज किए गए हैं तथा उनकी घाटे में चल रही कंपनियों संबंधी भी सवाल किए।

Advertisements

उन्होंने दावा किया कि उनके पास रुपये दों बैंकों से आई के संबंधी रिकार्ड है एवं ईडी के कोई एतराज योग्य दस्तावेज़ नहीं मिले। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें बैंक डिटेल पेश करने को कहा है और वे करेंगे। गौरतलब है कि चार माह पहले भी सीबीआई ने 40.92 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक धोखाधड़ी मामले में उनकी जायदाद की तलाशी ली थी। इसी मामले में ईडी ने वीरवार को उनकी रिहायश सहित कई जायदादों पर छापेमारी की थी। विधायक ने कहा कि आप विधायकों को बदनाम करने के लिए केन्द्र द्वारा एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। क्योंकि, देश के अलग-अलग भागों में आप के बढ़ते कदमों से केन्द्र डरा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here