एयर इंडिया के 300 क्रू अचानक पड़े बिमार, रद्द की 70 से अधिक उड़ाने

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस से ने अपनी 70 से अधिक उड़ाने रद्द कर दी हैं। कंपनी ने अपने इस कदम के पीछे अब कई पायलट्स और क्रू मेंबर्स के ‘मास सिक लीव’ (सामूहिक रूप से बीमारी की छुट्टी) लेने को वजह बताया है। जानकारी मुताबक एयरलाइंस के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सिक लीव ली है, जिनकी संख्या करीब 300 बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नए अपॉइंटमेंट नियमों के बाद प्रोटेस्ट देखने को मिल रहा है, जिसके नतीजतन कल करीब 300 केबिन क्रू ने सिक लीव ली है।

Advertisements

सूत्रों के माने तों एअर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय होने वाला है, इसलिए दोनों एयरलाइंस के पायलट और केबिन क्रू को लग रहा है कि उनकी जॉब खतरे में है। इसलिए सभी लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं। बीती रात से यह प्रोटेस्ट बड़ा हो गया है, जिसके कारण 70 से ज्यादा उड़ाने रद्द हुई हैं। इनमें मिडल ईस्ट और गल्फ देशों की सबसे ज्यादा फ्लाइट शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here