संत निरंकारी सत्संग भवन में विशाल रक्तदान कैंप आयोजित, 325 यूनिट रक्तदान

दसूहा(द स्टैलर न्यूज़)। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन ब्रांच दसूहा भट्टी का पिंड में विशाल रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल अस्पताल दसूहा, सिविल अस्पताल पठानकोट, सिविल अस्पताल होशियारपुर और सिविल अस्पताल मुकेरियां से ब्लड बैंकों की टीमों ने 325 यूनिट रक्तदानियों द्वारा दिए रक्त को एकत्र किया । रक्तदान कैंप में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया । यह श्रद्घालु निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के संदेश रक्त गलियों- नालियों में नहीं बल्कि इंसानी नाडिय़ों में बहना चाहिये के संदेश को क्रियात्मक रूप दे रहे थे। इस कैंप में दसूहा, मुकेरियां, गढ़दीवाला, टांडा, हाजीपुर, टेरकियाणा से श्रद्घालु लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। रक्तदान शिविर का उद्घाटन दसूहा ब्रांच के संयोजक डा.सुरिंदरपाल सिंह के योग्य नेतृत्व में निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज महात्मा एम.एल.शर्मा एवं हलका विधायक एडवोकेट करमवीर सिंह घुम्मण द्वारा किया गया ।

Advertisements

इस अवसर पर जोनल इंचार्ज महात्मा एम.एल शर्मा ने बताया निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष रक्तदान शिविरों का आयोजन 1986 से आरम्भ होकर लगातार जारी है। उन्होंने बताया अभी तक निरंकारी मिशन द्वारा 7,359 रक्तदान शिविरों का आयोजन हो चुका है और 12,16,217 यूनिट रक्त एकत्र किया जा चुका है। उन्होंने कहा सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज इन्सान को परमात्मा की जानकारी देकर मानव एकता स्थापित करने का संदेश दे रहे हैं ताकि इन्सान धरती को स्वर्ग बनाने में अपना योगदान दे सके। इस अवसर पर हलका विधायक एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मण ने कहा निरंकारी मिशन हमेशा ही निस्वार्थ समाज कल्याण से जुड़े कल्याणकारी कार्यों में आगे आकर अपना योगदान दे रहा है जो एक सराहनीय कदम है । उन्होंने कहा उपकार की भावना को मुख्य रखते हुए निरंकारी श्रद्घालु एक दूसरे से आगे बढक़र रक्तदान करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं जिससे संसार भर में जरुरतमंद इन्सानों की नाडिय़ों में खून नए जीवन का संचार प्रदान करता है।

इस अवसर पर डा .सुरिन्द्रपाल सिंह संयोजक ब्रांच दसूहा ने गणमान्यों, रक्तदानियों , डाक्टर एवं स्टाफ, सेवादल भाई बहनों का धन्यवाद किया और कहा इन रक्तदान शिविरों से अस्पतालों में रक्त की कमी पूरी होती है, दान किया गया रक्त केवल मनुष्य की जिंदगी ही नहीं बचाता बलकि मानव को मानवता के सूत्र में पिरोने का भी काम करता है। उन्होंने कहा निरंकारी मिशन द्वारा समय-समय पर मानव कल्याण की गतिविधियां रक्तदान शिविर, पौधे लगाना, सफाई अभियान, महिला व बाल समागम, कुदरती संकट में जरूरतमंदों की सहायता सेवाएं चलाई जा रही है। जिससे समाज का सामूहिक विकास हो सके। इस अवसर पर संचालक प्रकाश सिंह, अमरप्रीत सिंह सोनू खालसा पार्षद, दलजीत कुमार शिक्षक, डा. निर्ममता, डा. कमल, लैक्चरार बलजीत सिंह,अजय नैय्यर, एडवोकेट गुरप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, लालचंद, तजिंदर कुमार, आशा रानी, डा. शशीबाला, मास्टर कश्मीर सिंह, ओंकार सिंह, सोमराज, हरदीप कौर सहायक संचालिका, राकेश कौर शिक्षिका, सुमन रानी खाक, डा. कुलविंदर, राजन दसूहा, देवराज के अतिरिक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here