3588 शिक्षार्थियों को नि:शुल्क ट्रेनिंग दे चुकी है पीएनबी ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्था: आरके भाटिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्था के डायरेक्टर आर.के भाटिया ने बताया कि संस्था से अब तक 5945 शिक्षार्थी ट्रेनिंग ले चुके हैं और 3588 शिक्षार्थियों ने अपना कारोबार शुरु किया है व 1159 नौजवानों को काम धंधा शुरु करने के लिए बैंकों से सस्ते ब्याज पर ऋण दिलाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्था की ओर से 18 से 45 वर्ष की आयु के नौजवानों को अलग-अलग व्यवसायिक कोर्स संबंधी नि:शुल्क ट्रेनिंग करवाई जाती है ताकि बेरोजगार कोई न कोई ट्रेनिंग लेकर अपना कारोबार शुरु कर अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

Advertisements

उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से उद्यमी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अलग-अलग ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाए जाते हैं, जिनमें डेयरी फार्मर व वर्मी कंपोस्ट मेकिंग, मशरुम की खेती, फास्ट फूड बनाना, वूमैन टेलर, ब्यूरी पार्लर मैनेजमेंट, घरेलू बिजली उपकरण रिपेयर, आचार-चटनी बनाना, कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग, ए.सी, फ्रिज रिपेयर,  मोबाइल रिपेयर, कारपेंटरी, कपड़े पर पेंटिंग व कढ़ाई, जूट के बैग बनाना आदि शामिल है।


संस्था के डायरेक्टर आर.के भाटिया ने वार्षिक एक्शन प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि वर्ष 2022-23 में 25 अलग-अलग ट्रेनिंग प्रोग्राम व 650 बेरोजगार लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को ब्यूटी पार्लर का 30 दिवसीय नि: शुल्क प्रशिक्षण कोर्स शुरु किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चाहवान उम्मीदवार फोन नंबरों 01882- 295880, 98727-59614, 94632-84447, 89688-46446, 82849-69972  पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here