श्री राम लीला दशहरा उत्सव सोसायटी ने किया रावण दहन

du1

होशियारपुर। श्री राम लीला दशहरा उत्सव सोसायटी की तरफ से आयोजित दशहरा महोत्सव के दौरान आज श्री राम लीला मंचन में रावण दहन के दृश्य का मंचन किया गया। मंचन दौरान जैैसे ही राम और रावण युद्ध दौरान रावण दहन हुआ उसके बाद रावण, मेघनाद एवं कुंभकरण के पुतलों को अग्नि भेंट किया गया। पुतलों को अग्नि लगने उपरांत सैकड़ों लोगों ने पुतलों की लकड़ी को मान्यता अनुसार उठाया और घरों को ले गए। इस मौके पर हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने रावम दहन का दृश्य देखा और मेले का आनंद उठाया।

Advertisements

du2

du3

इस मौके पर फूलों वाले बाबा जी गगरेट व राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना, बाबा रविंदर खुल्लर जी, संत सूरज प्रकाश, डा. कुलदीप नंदा, अमरपाल काका, रजनीश टंडन सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने दशहरा महोत्सव में पहुंच कर रावण दहन का मंचन देखा और लोगों को बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व विजय दशमी की बधाई दी। इस मौके पर रणजीत राणा, अनिल कुमार लडियार, शशी डोगरा, सुमित गुप्ता, हरीश भल्ला, ओंकार त्रेहन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here