पूर्व विधायक भगत गुरांदास हंंस एवं महिंदर पाल के पदचिन्हों पर चलतेे हुए एकजुटता से निकाली जाएगी शोभायात्रा:कैनेडी

shobha1-भगवान वाल्मीकि सभा 26 अक्टूबर को करेगी भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा का आयोजन-
होशियारपुर। भगवान वाल्मीकि सभा होशियारपुर की तरफ से भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में 26 अक्टूबर को शोभायात्रा बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक निकाली जा रही है। उक्त जानकारी सभा के प्रधान मनोज कैनेडी व अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने आज प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। मनोज कैनेडी ने बताया कि शोभायात्रा 26 अक्टूबर को सायं 4 बजे सेे शहीद ऊधम सिंह पार्क से प्रारंभ होगी, जोकि शहर के अलग-अलग भागों से होती हुई भगत गुरां दास हंस मैमोरियल गेट घंटाघर चौक पर पहुंच कर विश्रामित होगी। उन्होंने कहा कि इस शोभायात्रा दौरान यात्रा मार्ग में जो भी संस्थाएं एवं दुकानदार लंंगर लगाएंगे उनकी एक सूची तैयार करने के लिए दो सदस्यीय टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि प्रकट उत्सव उपरांत उन्हें सम्मानित किया जा सके। उन्होंने शोभायात्रा में झांकियां लेकर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि वे भगवान वाल्मीकि जी के स्वरूप की झांकी न लेकर आएं व मीर्तियां इत्यादि से सुशोभित झांकियां ही लाएं। कैैनेडी ने धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक पार्टियों से अपील की कि वे शोभायात्रा में पहुंच कर सभा का मान बढ़ाएं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने श्रद्धालुओं सेे अपील की कि शोभायात्रा दौरान डी.जे. पर किसी भी तरह की फिल्मी धुुनें न बजाई जाएं तथा हुल्लड़बाजी न की जाए। उन्होंने बताया कि सभा के यूथ विंग के वालंटियरों की ड्यूटियां लगाई गई हैैं। उन्होंने बताया कि सभा पूर्व विधायक भगत गुरांदास हंंस एवं महिंदर पाल के पदचिन्हों पर चलतेे हुए पूरी एकजुटता के साथ भगवान की शोभायात्रा निकालेगी। इस मौके पर तरसेेम लाल आदिया, विनोद हंस, तरसेम लाल हंस, सुरिंदर दीवान, पवन आदिया, वरिंंदर आदिया, नोनी आदिया, अविनाश पहलवान, मनु आदिया, विक्की गिल, हरि राम आदिया, एस.एस. सिद्धू, एकडोवेकट वनीश हंंस, लाल चंंद भट्टी, गोपााल लाल पालो, अमरजीत खोसला, विपन गब्बर, तरसेम लाल, जोगिंदर पाल, राणा आदिया, दीपक काका, सुरिंदर पाल सिद्धू, मोहिंदर पाल कैपिटल, राज कुमार आदिया, कममल भट्टी, अनिल सभ्रवाल, अजून फरवााहा, जतिंदर हंंस साई, रमेेश हंंस बिल्ला, विक्रम आदिया, अनिल आदिया, इंंद्रजात, वरिंदर, जोनी वोनी आदिया, चंद्रशेखर मरवाहा, यशपाल आदिया, राधे श्याम, शशी पा, गोगी आदिया, बंंटी हंस सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Advertisements

shobha

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here