होशियारपुर में 25 अक्टूबर आयोजित होगी 210 किलोमीटर की ब्रेवे:अभिषेक

cycle

-इवैंट में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं 50 से अधिक साइकलिस्ट-

Advertisements

होशियारपुर। पंंजाब बाइकर्स क्लब की तरफ से तीसरी ब्रेवे आयोजित की जा रही है। यह क्लब साइकलिंग को प्रमोट करने का कार्य करता है ताकि साइकलिंग के माध्यम से पर्यटन की दृष्टि से इलाकों को विश्व विख्यात किया जा सके तथा क्लब ओडैक्स क्लब प्रीसन फ्रांस के साथ संगठित है और पिछले कई सालों से साइकिल पर्यटन को प्रमोट करने के तहत ब्रेवो आयोजित करता आ रहा है। उक्त जानकारी क्लब के अध्यक्ष अभिषेक कश्यप ने आज यहां प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता दौरान दी। इस दौरान उनके साथ संस्थापक सदस्य सरनप्रीत, सदस्य परमजीत सिंह सचदेवा एवं विक्रम सिंह भी मौजूद थे। अध्यक्ष अभिषेक कश्यप ने बताया कि होशियारपुर में यह इवैंट 25 अक्टूबर को सुबह 5 बजे से चंंडीगढ़ रोड पर स्थित ढाबा एक्सप्रैस से शुरू हो रहा है। इसके तहत इवैंट में भाग लेने वाले रजिस्टर्ड साइकलिस्ट स्टार्टिंग प्वाइंट से शहर के शिमला पहाड़ी चौक, यहां से पुराने ऊना रोड होते हुए ऊना, नंगल, बलाचौर, गढ़शंकर होते हुए पुन: होशियारपुर पहुंचेंगे। इस तरह से यह इवैंट जोकि 210 किलोमीटर बनता है साइकलिस्ट को साढे 13 घंटे में पूूरा करना है। रास्ते में चार स्थानों पर चैक प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पर साइकलिस्ट को खाना, पानी इत्यदि मुहैया करवाया जाएगा। इसके अलावा एक औचक निरीक्षण चैक प्वाइंट भी बनाया जाएगा ताकि कोई साइकलिस्ट शार्टकट न मार सके। यह इवैंट साइकलिंग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए जाते हैं ताकि विदेशों व देश के अन्य भागों से साइकलिस्ट यहां पर भ्रमण करने के लिए पहुंचे। इससे लोकल लोगों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि वे साइकलिस्टों का मनोबल बढ़ाने के लिए जगह-जगह पर उनका स्वागत करें तथा इवैंट शुरू होने वाली जगह पर पहुंचकर उनको प्रोत्साहित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here