हथियारबंद लुटेरों ने आईसीआईसीआई बैंक में डिप्टी मैनेजर को बंधक बनाकर लूटे 15 लाख

मुजफ्फरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार सुबह देश के प्रतिष्ठित आईसीआईसीआई बैंक में लूट की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, हथियारबंद तीन बदमाशों ने सदर थाना क्षेत्र अंतरर्गत आने वाली आईसीआईसीआई बैंक की ब्रांच में कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों रुपये लूटे और हथियार के बल पर वहां से फरार हो गए। बैंक के मैनेजर ने 15 लाख रुपये लूटे जाने की पुष्टि की है। हालांकि पुलिस अब बैंक सहित इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। मिली जानकारी के अनुसार , हथियारबंद तीन बदमाशों ने मुजफ्फरपुर के सदर थानाक्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक में लूट को अंजाम दिया है।

Advertisements

बदमाशों ने डिप्टी मैनेजर समेत अन्य स्टाफ को हथियार के बल पर बंधन बनाया और उसके बाद बैंक में मौजूद नकदी लूट ली। बैंक मैनेजर ने 15 लाख रुपये की लूट होने की पुष्टि की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और वह अपराधियों की सुराग लगाने में जुटी हुई है। बैंक लूट की वारदात जहां हुई है, उससे महज 200 मीटर की दूरी पर ही सदर थाना है। इससे यह पता चलता है कि अपराधियों के ऊपर कानून और पुलिस का कोई डर काम नहीं कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here