टोल प्लाजा कर्मियों ने लगाया धरना, धार्मिक व सियासी लोग भी दिखे साथ

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : गुरजीत सोनू। टोल प्लाजा लाचोवाल के कर्मियों व धार्मिक और सियासी लोगों के साथ मिलकर धरना दिया गया। जिसमें ट्रैफिक को मद्देनजर रखते हुए आने व जाने की दो लाईने फ्री की गई ताकि यातायात में कोई विघन न पड़े। यह धरना टोल प्लाजा लाचोवाल के मुलाजिमों की मांगे जो काफी समय से लटक रही है और टोल प्लाजा के मैनेजर द्वारा टाल मटोल करने के विरोध में धरना दिया गया। यह धरना कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में दिया गया। मुख्य मांगे बोनस सरकारी नियमानुसार दिया जाए, वेतन समय पर दे, कम से कम मेहनाता लागू करे, मैस की सुविधा बिलकुल मुफ्त दी जाए जो वर्करों के पद कम किए थे उनको पहले पद पर बहाल किया जाए।

Advertisements

लेबर कानून अनुसार बनती छुट्टियां दी जाए, यह मांगे टोल प्लाजा लाचोवाल के मैनेजर एस.एन. शर्मा द्वारा कंपनी के लैटर पर लिखने उपरांत धरना उठाया गया। इस धरने में टोल प्लाजा वर्कस यूनियन के पंजाब प्रधान कुलविंदर लाल, महासचिव रौशन लाल, जगतार सिंह, राजेश कुमार, अरविन्द सिंह, हाकम सिंह, शमशेर सिंह, कुलदीप सिंह, लाचोवाल टोल के प्रधान गुरभेज सिंह, गुरदेव सिंह, कुलविंदर सिंह, सुखराज व नजदीक के गांवों के सरपंच व पंच शामिल हुए और अलग-अलग सियासी पार्टियों के नेता भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here