जिला खेल अधिकारी के पक्षपातपूर्ण रवैये के बावजूद किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने दिखाया अपना सर्वश्रेष्ठ: तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एक खिलाड़ी हमेशा अपने देश की शान के लिए खेलता है। लेकिन कुछ लोग निजी स्वार्थ के चलते खिलाड़ियों के हितों से खिलवाड़ करते हैं। उक्त बातें किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं युवा कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष संजीव तलवाड ने खिलाड़ियों की आपबीती  सुनकर कही। खिलाड़ियों ने संजीव तलवाड को बताया कि पूर्व में हुए खेलों में किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के एक कोच, जो खुद रेफरी थे, ने जानबूझकर अपने खिलाड़ियों को जीतने के लिए गलत परिणाम दिए। उन्होंने वीडियो क्लिप में संजीव तलवाड को सारे सबूत दिए और कहा कि जब उन्होंने इसकी शिकायत जिला खेल अधिकारी से की तो उन्होंने यह कहते हुए मामले को खारिज कर दिया कि अब मैच हो चुका  है।

Advertisements

साथ ही खिलाड़ियों से आपत्ति जताने के लिए पैसे की भी मांग की। इस मौके पर संजीव तलवाड ने खिलाड़ियों को आश्वासन देते हुए कहा कि इन सभी सबूतों का निरीक्षण कर आरोपियों के खिलाफ हर कार्रवाई की लड़ाई जरूर लड़ेंगे. तलवाड ने कहा कि जिला खेल अधिकारी के रवैये और रेफरी की पक्षपातपूर्ण सोच के बावजूद, किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 22 स्वर्ण, 18 रजत और 26 तांबे के पदक जीते और अपने स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया. तलवाड ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे।इस मौके किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की महासचिव शीना बेदी भी  मौजूद थीं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here