मोहाली हवाई अड्डे का नाम शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के नाम पर रखने का फ़ैसला: मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़): मोहाली हवाई अड्डे का नाम शहीद- ए- आज़म भगत सिंह के नाम पर रखने के फ़ैसले का स्वागत करते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह राज्य सरकार की तरफ से अथक कोशिशों का नतीजा है। यहां जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से अपने प्रोग्राम ‘ मन की बात’ में इस हवाई अड्डे का नाम महान शहीद के नाम पर रखने के किये ऐलान से समूचे देश में ख़ुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि यह उनके और हर पंजाबी के लिए सपना साकार होने के बराबर है क्योंकि राज्य सरकार ने इस सम्बन्धी पूरी शिद्दत से कोशिशें की। भगवंत मान ने कहा कि हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने संबंधी सहमति बनाने के लिए उन्होंने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुश्यंत चौटाला के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया था। 

Advertisements

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने के लिए भारत सरकार को चिट्ठी भी लिखी थी। भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने माँग की थी कि इस महीने 28 तारीख़ को शहीद- ए- आज़म के जन्म दिवस से पहले इसका ज़रूर ऐलान किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री की तरफ से किया ऐलान इन कोशिशों का ही नतीजा है और यह शहीद को सच्ची श्रद्धाँजलि है। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि अंग्रेज़ों के खि़लाफ़ लड़ाई के दौरान मातृ भूमि के लिए अपना जीवन कुर्बान करने वाले शहीद भगत सिंह के सपनों को साकार करने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश को विदेशी साम्राज्यवाद के चुंगल से निकालने के लिए शहीद भगत सिंह ने सबसे बड़ा बलिदान दिया। भगवंत मान ने कहा कि इस महान क्रांतिकारी की तरफ से देखे सपने के मुताबिक समाज के हरेक वर्ग की भलाई और पंजाब को तरक्की और ख़ुशहाली की रास्ते पर ले जाना राज्य सरकार का फ़र्ज़ बनता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here