श्री नन्द अन्नपूर्णा मन्दिर में श्रीमद्भागवत कथा विश्रामित, नवरात्रों के उपलक्ष्य में दुर्गा सप्तशति का पाठ शुरु

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर एकता नगर में करवाई गई श्री मद्भागवत कथा के अंतिम दिन श्रद्धापूर्वक विश्राम दिया गया। इस मौके पर आचार्य धीरज कृष्ण शास्त्री ने कथा का सार बताया और नवरात्रों के प्रारंभ पर भगवती कृपा सभी पर बनी रहे इसकी कामना की। इस दौरान उन्होंने प्रबंधक कमेटी की तरफ से बताया कि भले ही मंदिर परिसर में कथा को विश्राम दिया गया है, लेकिन नवरात्रों के उपलक्ष्य में रोजाना शाम को मां दुर्गा सप्तशति का पाठ किया जाएगा और इस उपरांत संकीर्तन होगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कथा दौरान उन्हें जो आनंद आया उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता तथा उन्हें आशा है कि कथा में प्राप्त ज्ञान को अधिक से अधिक श्रद्धालु जीवन में धारण करके मानव रुपी इस देह को सफल बनाएंगे। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व मेयर शिव सूद, कृष्ण गोपाल आनंद, छोटा अश्वनी, मुकेश डाबर, मोहन लाल पहलवान, भारत विकास परिषद के प्रधान प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा, राजेन्द्र मोदगिल, नील कमल शर्मा, नीना शर्मा, संजीव सर्राफ, राजीव शर्मा, सुधा अग्रवाल, विकास सिंगला, अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here