जरुरतमंद लोगों से ज्यादा संपन्न वर्ग ले रहा 2 रुपए किलो कनक का आनंद: बंटी जोगी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बालासाहेब ठाकरे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ग्रुप के पंजाब कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत राणा जी के दिशा निर्देश अनुसार शिव सेना बाल ठाकरे पंजाब के प्रभारी बंटी जोगी की ओर से एक प्रैसवार्ता की गई। इस मौके पर बंटी जोगी ने प्रैस को संबोधित करते हुए कहा टी सेंटर सरकार की ओर से या पंजाब सरकार की ओर से 2 रुपए किलो वाली कनक गरीब वर्ग को दी जाती है जो पूर्ण तौर पर गरीब वर्ग तक नहीं पहुंच रही। बंटी जोगी ने कहा कि जो राशन पूर्ण तौर पर गरीब घरों में जाना चाहिए वह आज भी राशन कार्ड बनाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और कुछ लोगों ने डीपु होल्डरों के साथ मिलीभगत से उनके बिना किसी जांच के राशन कार्ड बनवा कर वह मुफ्त की कनक के लाभ ले रहे हैं। जोगी ने कहा हम आम आदमी सरकार से अपील करना चाहते हैं जितने भी डिपो होल्डर है उनसे लिस्ट मंगवा कर उनकी पूर्ण तौर पर जांच करवाई जाए।

Advertisements

जिनके घरों में एसी लगे हुए हैं। दो-दो मोटरसाइकिल खड़े हैं इनवर्टर लगे हुए हैं घरों में समर्सिबल के बोर करवा रखे हैं उनकी अपनी दुकाने हैं अपने कारोबार हैं वह भी अगर 2 रुपये वाली कनक ले रहे हैं और गरीब वर्ग का हक मार रहे हैं। सरकार से अपील हैं गडबड घोटाले की जल्द से जल्द जांच करवाई जाए और जिस का जो हक बनता है उन तक पहुंच सके । सारा दिन मजदूरी करके रिक्शा चलाकर लोगों के जूठे बर्तन मांजकर मेहनत मजदूरी करने वालों तक सरकार की दी सहुलते नहीं पहुंचने दी जा रही है ऐसी सरकार का क्या फायदा जो गरीबी को जड़ से खत्म करने घोषणाएं तो करती हैं पर वोट प्राप्त करके सरकार बनते ही सब भूल जाती हैं, इसलिए केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से अपील है कि गड़बड़ घोटाले को गंभीरता से लेकर लोगों तक सरकार द्वारा दी गई को जनता तक पहुंचाया जाए अगर सरकार गंभीरता से हेराफेरी से बने हुए राशन कार्डों के गड़बड़ घोटालों की जांच करें तो पंजाब में एक बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here