शालीमार एवेन्यू वेलफेयर सोसाइटी की मीटिंग 2 अक्टूबर को

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। शालीमार एवेन्यू वेलफेयर सोसाइटी रजि की अहम मीटिंग रविवार 2 अक्टूबर को शांति पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सांय 5 बजे आरम्भ होगी सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली मीटिंग में कालोनी के काफी अरसे से लटके हुए विकास कार्यो को सम्पूर्ण करवाने के लिए इलाका निवासियों के सलाह मशवरे के पश्चात फैसला लिया जायेगा। गौरतलब है पिछले एक वर्ष से स्वच्छ पानी के लिए सरकारी वाटर पंप लगा हुआ है, परन्तु सरकारी पंप को बिजली कनेक्शन मुहैया न करवाने की वजह से ये पंप एक शोपीस बनके रह गया है। विभागीय लापरवाही की वजह से इस पंप को साल बीतने को आ चुका है, परन्तु बिजली कनेक्शन नहीं प्राप्त हुआ है जोकि संबंधित विभागों के लिए शर्म की बात है।

Advertisements

अगर कालोनी निवासी कोई आवाज़ न उठाये तो यह भविष्य के आने वाले कई वर्षो तक ऐसे ही शोपीस बना रहेगा इसके अलावा शालीमार एवेन्यू की सड़को का निर्माण अधर में लटका हुआ है। काफी महीने बीत जाने के बाद सड़को का निर्माण नहीं हो रहा जिसके लिए काफी लोग चिंतित है। इस समस्या संबंधी हल निकालने के लिए विचार चर्चा करना भी होने वाली मीटिंग का एक विषय होगा। इसके अलावा कालोनी की सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाईटो की कमी,चौंक में कूड़े की समस्या, कालोनी में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का फैसला इत्यादि कार्यो पर बातचीत करने के लिए मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सभी कालोनी निवासियों को मीटिंग पर बढ़चढ़कर पहुँचने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here