श्री प्रताप धर्म प्रचारणी राम लीला दशहरा कमेटी ने भरत मिलाप व प्रभु श्री राम राज्याभिषेक के साथ किया रामलीला का समापन

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। श्री प्रताप धर्म प्रचारणी राम लीला दशहरा कमेटी के अध्यक्ष विनोद कालिया ने सर्वप्रथम श्रोतागणों का आभार व्यक्त किया है। जिन्होंने दस दिन देवी तालाब ग्राउंड व शालीमार बाग में पहुंच कर अपना कीमती समय निकाल कर प्रभु लीला का आनंद उठाया और कलाकारों का हौंसला बढ़ाया। उपरांत उन्होंने सभा को यह लीला मंचन करने अपना तन मन से सहयोग करने वाले सज्जनों का विशेषकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व मीडिया का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि सभा को यह गौरव प्राप्त है कि इसी सभा से जुडऩे के बाद कलाकार दूरदर्शन व बॉलीवुड में पहुंचे। सभा में प्रभु श्री राम का अभिनय करने वाले रवि गुप्ता आजकल मुंबई दूरदर्शन में निर्देशक है और छोटे पर्दे पर श्री रामायण सीरियल प्रर्दशित करने वाले प्रसिद्ध डायरेक्टर व प्रोड्यूसर रामानंद सागर भी इस सभा के सदस्य रह चुके है।

Advertisements

वित्तसचिव सुरिंदर शर्मा ने बताया कि श्री प्रताप धर्म प्रचारणी रामलीला दशहरा कमेटी पूरे उत्तर भारत में एक मात्र ऐसी सभा है जोकि एक ही दिन में दो बार प्रभु श्रीराम की लीला दिखाती है। सायंकाल को देवी तालाब की ग्राउंड में और रात्रि को शालीमार बाग में यहीं लीला नाटकों के रूप में प्रस्तुत करती है। सभा ने पंच मंदिर के प्रांगण में हवन यज्ञ किया और तदपश्चात नगर वासियों को लंगर वितरित किया। इस अवसर पर कृष्ण लाल सर्राफ, कमलजीत सिंह, रजिंदर वर्मा, सुरिंदर शर्मा, सतीश शर्मा, राजेश सूरी, एडवोकेट पवन कालिया, पवन लुंबा, दविंदर कालिया, हरवंत सिंह भंडारी, मंगल सिंह, अश्वनी सूद, हरवंत सिंह भंडारी, भूपिंदर सिंह, गुलशन लुंबा, मोती लाल पुरी, बावा पंडित, किशन दत्त शर्मा, विनय शर्मा, पुलकित सूरी, अंकुर, अक्षत कालिया, रिंकू व दर्जनों कलाकार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here