श्रीराम राज्याभिषेक के साथ दशहरा महोत्सव संपन्न, श्री राम लीला कमेटी ने जताया शहर निवासियों का आभार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री राम लीला कमेटी होशियारपुर की तरफ से महंत रमिंदर दास जी महाराज के आशीर्वाद और प्रधान गोपी चंद कपूर की अगुवाई में करवाए जा रहे दशहरा महोत्सव के अंतिम दिन श्रीराम राज्याभिषेक का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री सनातन धर्म स्कूल कनक मंडी से भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न जी के साथ रथ पर सवार होकर विभिन्न बाजारों से होते हुए श्रीराम लीला मैदान पहुंचे। श्री हनुमान जी भगवान के रथ के आगे चल रहे थे। इस दौरान बनाई गईं अलग-अलग झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र रहीं। श्रीराम लीला मैदान में मौजूद हजारों की संख्या में भगवान श्रीराम की झांकी का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं ने उनका पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। इस मौके पर गुरु वशिष्ट ने मंत्रोच्चारण के बीच भगवान का राज्याभिषेक किया और सभी ने भगवान राम की जय-जयकार की।

Advertisements

इस अवसर पर पं. प्रियव्रत शास्त्री एवं पंडित सुरजीत शास्त्री के अलावा भजन गायक मोहनदास (टीनू सिंह) फगवाड़ा पार्टी ने भगवान राम के भजनों से उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया और बैंड बाजों से सलामी देकर राज्याभिषेक किया तथा श्रद्धालुओं ने नाच-नाचकर खुशी व्यक्त की। इस मौके पर श्रीराम लीला कमेटी की तरफ से दशहरा महोत्सव एवं श्रीराम लीला को सफल बनाने में सहयोग करने वाली संस्थाओं एवं गणमान्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमेटी के प्रधान गोपी चंद कपूर ने महोत्सव की सफलता की सभी कमेटी सदस्यों, जिला प्रशासन, शहर वासियों तथा राजनीतिक पार्टियों को बधाई दी और सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

इस मौके पर उन्होंने खास तौर पर इलैक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया का आभार जताया। इस अवसर पर प्रधान गोपी चंद कपूर, चेयरमैन शिव सूद, प्रदीप हांडा, डा. बिंदू सार शुकला, संजीव ऐरी, कमल वर्मा, राकेश सूरी, राकेश डोगरा, रजिंदर मोदगिल, तरसेम मोदगिल, हरीश आनंद, शम्मी वालिया, नरोत्तम शर्मा, मनोहर लाल जैरथ, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल मोदगिल, शिव जैन, अजय जैन, रघुवीर बंटी, आम आदमी पार्टी के राज्य ज्वाइंट सचिव संदीप सैनी, मिंटू डाबर, दीपक शारदा, रमेश मेहता, विजय अग्रवाल, कपिल हांडा, अजय शर्मा, अशीष वर्मा, नरोत्तम शर्मा, संजीव शर्मा, अनुराग कालिया, सुशील पडियाल, कुनाल चतर्थ, वरुण कैंथ, विपुल वालिया, अश्विनी छोटा, पवन शर्मा, अश्विनी शर्मा, भारत भूषण वर्मा, मनोज तनेजा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here