संघर्ष कमेटी को मिला बल, टूटी सड़क़ पर रिटायर्ड तहसीलदार जतिंदर ने डलवाई कंक्रीट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जनता की समस्या को देखते हुए जो टूटी सडक़े हैं उनको पैच लगवाने के लिए संघर्ष कमेटी को उस समय बल मिला जब रिटायर्ड तहसीलदार अतिंदर कुमार द्वारा गड्डो की रिपेयर करवाने के लिए कंकरीट डलवाई गई और वाहनों को सुचारू रूप से गुजऱने में मदद की गई। यह जानकारी जि़ला संघर्ष कमेटी व लोकल बाडी सैल के अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने दी। कर्मवीर बाली ने कहा कि सरकार से उम्मीद नहीं की जा सकती न ही जनता की सरकार को परवाह है। पैच न लगने के कारण जाम लग रहे थे और हज़ारों लीटर डीजल, पैट्रोल व्यर्थ फूंक हो रहा था।

Advertisements

अब जाम लगना बंद हो गया है और ट्रैफिक समस्या भी समाप्त हो गई है। जनता को गड्डो के कारण आ रही समस्या का समाधान करने में जागरूकता आ गई है, परन्तु सरकार है कि कुभ्भकर्ण की नींद से जाग ही नही रही है। जनता ऐसे नेताओं का बहिष्कार करे जिनको जनता की कोई फिक्र नही है। गर्मियां चली गई तब भी सडक़े नहीं बनी अब सर्दियों का आगमन हो चुका है बहाने बना-बनाकर जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है। जनता इनका जवाब चुनाव में उन्हें दे। इस अवसर पर नीरज शर्मा, नरिन्दर सिंह, कर्मवीर बाली, अतिंदर कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here