स्कूलों को मर्ज करने के खिलाफ सौंपा मांग पत्र

– फैसला रद्द करने की मांग
होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : गुरजीत सोनू पंजाब सरकार की ओर से 800 प्राइमरी स्कूलों को बंद करके अन्य स्कूलों में मर्ज करने के फैसले के विरोध मे पंजाब स्कूल टीचर्स यूनियन ने जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा सलविंदर सिंह समरा को एक मांग-पत्र सौंपा। यूनियन संरक्षक बहादुर सिंह वह जिला प्रधान मनजीत सिंह टांडा ने संयुक्त रुप में कहा कि उक्त फैसला शिक्षा प्रणाली के विरुद्ध उठाया गया एक कदम है जिसका यूनीयन विरोध करती है। सचिव बलवीर सिंह व ब्लाक प्रधान गुरमेल सिंह मिर्जापुरी ने कहा कि पंजाब में पहले ही गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित हैं व इस प्रकार के फैसलों से शिक्षा प्रणाली और पिछड़ जाएगी।

Advertisements

इससे बच्चों को शिक्षा हासिल करने के लिए दूर-दराज जाना पड़ेगा व और अधिक बच्चों से शिक्षा का हक छिन जाएगा।उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार के इस फैसले को रद्द किया जाए ताकि हर बच्चा शिक्षा हासिल करने में सक्षम रहे। अगर ऐसा न किया गया तो यूनीयन इसके खिलाफ इसके खिलाफ आवाज बुलंद करेगी व संघर्ष का कड़ा रुख अपनाएगी ।

इस अवसर पर संरक्षक बहादुर सिंह, प्रधान मनजीत सिंह टांडा, सचिव बलवीर सिंह, गुरमेल सिंह मिर्जापुरी, प्रिंसिपल मदन शर्मा, बक्शी राम, कुलतार सिंह, अशोक राजपूत, सुनिंद्रपाल सिंह, बलवीर सिंह, कोषाध्यक्ष जगमोहन सिंह सैनी, राजेंद्र कुमार , प्रिंसिपल हरविंदर सिंह, सुखराज सिंह बाजवा, रजनीश कुमार गुलियानी सहित अन्य यूनियन सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here