शिक्षा विभाग का जिला स्तरीय कला उत्सव 12 अक्टूबर को

dheeraj vashist

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहचान देने के लिए जिला स्तरीय कला उत्सव 12 अक्टूबर को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ में करवाया जा रहा है। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गुरशरण सिंह और उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडंरी धीरज वशिष्ठ ने दी । उन्होंने बताया कि इस कला उत्सव में 9वीं से 10वीं तक के सरकारी, सरकारी एडिड, प्राइवेट, लोकल बाड़ी और केंद्र सरकार के स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।जिला स्तर के बाद जोन, राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर कला उत्सव मुकाबले होंगे। उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज वशिष्ठ और जिला नोडल अधिकारी लेक्चरर कृष्ण गोपाल ने बताया कि जिला स्तर से शुरू होकर अपने सर्वोच्च स्तर राष्ट्र स्तर पर पहुंचने पर इन मुकाबलों के द्वारा बच्चों को एक दूसरे राज्य के संस्कृति और विरासत को जानने का मौका मिलेगा।

Advertisements

प्रिंसिपल राजन अरोड़ा, जिला मीडिया कोआर्डिनेटर समरजीत शम्मी और सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर योगेश्वर सलारिया, डिस्टिक रिसोर्स पर्सन रजनीश गुलियानी, अमित कुमार रमसा ने बताया कि इस कला उत्सव में सोलो वोकल म्युजिक क्लासिकल और लोग संगीत, सोलो इंस्ट्रूमेंटल म्युजिक, डांस क्लासिकल, लोगनाच, विजुअल आर्ट, नाटक सोलो एक्टिंग आदि वर्गों में विद्यार्थी भाग लेंगे।हर वर्ग में संबंधित स्कूल का एक लड़का और एक लड़की भाग ले सकते हैं। इन मुकाबलों में हर वर्ग में से विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने समूह स्कूल मुखियों को अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस उत्सव में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here