सरकारी स्कूल शेरगढ़ में जिला स्तरीय कला महोत्सव का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला स्तरीय कला महोत्सव का आयोजन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ में जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज वशिष्ठ, एनआरआई कार्तिक शर्मा, प्रिंसिपल राजन अरोड़ा, प्रिंसिपल अर्चना अग्रवाल, नोडल इंचार्ज लेक्चरर कृष्ण गोपाल, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, लेक्चरर मनोज दत्ता ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज विशेष ने बताया कि चयनित जिले के शीर्ष क्रम के प्रतिभागियों को कला महोत्सव में संभाग स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा. जिला शिक्षा अधिकारी डॉ गुरशरणसिंह ने कहा कि कला उत्सव भारत सरकार का ऐसा भव्य और महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसके माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सभी छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।

Advertisements

डॉक्टर गुरशरण सिंह ने प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सभी छात्रों में प्रतिभाएं मौजूद हैं। इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने से उनकी कलायें निखरती हैं। उन्होंने कहा कि छात्र सही दिशा में लगातार अपने परिश्रम व लगन से अपनी कुशलता में निखार लाकर अपनी पहचान बनाएं। किसी भी कार्य में हुनरमंद बनने से छात्र भीड़ से हटकर अपनी अलग पहचान बनाने में सफल हो जाते हैं  अवसर पर  जिला मीडिया कोआर्डिनेटर समरजीत सिंह शम्मी और सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर योगेश्वर सलारिया, डिस्टिक रिसोर्स पर्सन रजनीश गुलियानी, अमित कुमार रमसा , प्रवीण शर्मा, प्रोफेसर विवेक साहनी, अनिता कुमारी, कुलविंदर जीत कौर, गुरमेल सिंह मिर्जापुर, मैडम रमनदीप कौर, बलविंदर सिंह, अमित छाबड़ा, संजीव छाबड़ा, अंकुर शर्मा, अमित जोशी, नीरज धीमान, जितेंद्र सैनी, हरबंस लाल, केवल , सोहनलाल, लेक्चरर इंदु बाला, मनोज कानेडी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here