लाल किला हिंसा में ट्रांसपोर्ट मंत्री भुल्लर की कथित भागीदारी की जांच सीबीआई से करवाई जाए: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर  घटित  हुई हिंसा  जिसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया था में कथित तौर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पंजाब सरकार के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर की समुलियत ने  आम आदमी पार्टी की पृष्ठभूमि तथा कारगुजारी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।  भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही आम आदमी पार्टी द्वारा  किसान आंदोलन को हिंसक बनाने के लिए जिम्मेदार ठहराती  रही है।  

Advertisements

परंतु अब वायरल  हो रही वीडियो ने स्पष्ट कर दिया है कि लालजीत सिंह  भुल्लर जो कि आम आदमी पार्टी के सक्रिय नेता है ने प्रत्यक्ष तौर पर किसान आंदोलन की धार को हिंसक बनाने में  अहम भूमिका निभाई थी।  श्री सूद ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवान मान तथा आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल को लालजीत भुल्लर की इस भूमिका के बारे में स्पष्टीकरण देना होगा। उन्होंने कहा कि हिंसा को बढ़ावा देना तथा  देशद्रोह के कामों में सनलिप्त  होने वाले लोगों को किसी राज्य में सरकार में मंत्री बना देना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच सी.बी.आई से  करवाई जानी चाहिए तथा जांच की रिपोर्ट आने तक लालजीत भुल्लर को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here