आईपीएस प्रोबेशनरी अफ़सरों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ की मुलाकात

चंडीगढ़,(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब काडर के चार भारतीय पुलिस सेवा ( आई. पी. एस.) प्रोबेशनरी अफ़सरों जिन्होंने हाल ही में अपने दो सालों का प्रशिक्षण पूरा किया है, के नये बैच के साथ मीटिंग की। प्रोबेशनरी अफ़सरों, जिनमें 2019 बैच के रणधीर कुमार, 2020 बैच के दर्पण आहलूवालीया, 2020 बैच की जसरूप कौर बाठ, 2020 बैच के आदित्या एस. वारियर शामिल हैं, ने मुख्यमंत्री के साथ पंजाब सिवल सचिवालय स्थित उनके दफ़्तर में मुलाकात की।

Advertisements

नौजवान अधिकारियों की सराहना करते हुये मुख्यमंत्री ने उनको राज्य की बेहतरी के लिए काम करते हुये एक आधुनिक और बेहतर पुलिसिंग इकौ-सिस्टम बनाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने नौजवान अधिकारियों को समर्पित भावना के साथ अपनी सेवाएं निभाने और ज़मीनी स्तर पर लोगों को पेश समस्याओं को समझने और उनके हल के लिए तनदेही से काम करने के लिए कहा। उनके सुनहरी भविष्य की कामना करते हुये मुख्यमंत्री ने भर्ती हुए नये अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here