मोदी राज में गरीबों को मिला पक्के घर का सम्मान: साहिब सिंह ढिल्लो 

कपूरथला, (द स्टैलर न्यूज़), गौरव मढ़िया: धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के 4.5 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत नए घर में गृह प्रवेश करवाए जाने का सवागत करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रधान साहिब सिंह ढिल्लो ने कहा कि यह अवसर बेघरों के लिए नया सवेरा लाया है।पहले धनतेरस सिर्फ उनके लिए थी,जिनके पास पैसे होते थे।आज मप्र के गरीब भी धनतेरस पर गृह प्रवेश कर रहे हैं।उनके सपने पूरे हो रहे हैं।साहिब सिंह ढिल्लो सुल्तानपुर लोधी में भाजपा किसान मोर्चा की बैठक में बोल रहे थे।साहिब सिंह ढिल्लो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने हर परिवार को छत मुहैया कराने के मामले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।अपने घर का हसरत पाले बैठे लोगों के सपनों में मोदी सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना ने एक नई जान डाल ही है।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोदी सरकार तीन करोड़ से ज्यादा पक्के घरों का निर्माण कर चुकी है।ढिल्लो ने कहा है कि देश के हर निर्धन को पक्का घर देने के लिए सरकार महत्त्वपूर्ण कदम उठा रही है।

Advertisements

उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तीन करोड़ से अधिक मकान बनाए जा चुके हैं।सभी घर मूलभूत सुविधाओं से युक्त हैं और ये घर महिला सशक्तिकरण के प्रतीक बन गए हैं।उन्होंने कहा देश के हर गरीब को पक्का मकान देने के संकल्प में हमने एक अहम पड़ाव तय कर लिया है।जन-जन की भागीदारी से ही तीन करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण संभव हो पाया है।मूलभूत सुविधाओं से युक्त ये घर आज महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी बन चुके हैं।ढिल्लो ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब साल 2014 में पहली बार देश की बागडोर संभाली तो उस समय करोड़ों लोगों के पास अपना घर नहीं था।प्रधानमंत्री मोदी ने इन लोगों की पीड़ा को समझ साल 2022 तक देश के हर परिवार को घर देने का वादा किया था।इसी के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने 25 जून,2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई)की शुरूआत की और 20 नवंबर,2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का शुभारंभ किया।पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अब तक गरीबों के लिए 3.5 करोड़ पक्के घरों का निर्माण पूरा हो चुका है।इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के मंडल प्रधान आरसीएफ पियारा सिंह,मंडल प्रधान सुल्तानपुर लोधी ओमप्रकाश डोगरा,जिला,महासचिव सुखजिंदर सिंह,जिला उपप्रधान लक्की सरपंच,जादविंदर सिंह,वस्सन सिंहतलवंडी चौधरिया,रणजीत सिंह आरसीएफ,कश्मीर सिंह,सीनियर नेता मंगत राम आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here