पंजाब में बढ़ती महंगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है: बीटीएफ

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में बेतहाशा महंगाई ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.  जिसके लिए पंजाब की राज्य सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार है। दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुएं जैसे रसोई गैस, सब्जी, घी, आटा, दालें आदि गरीब परिवार की पहुंच से बहुत दूर दिखाई देती हैं। जबकि सरकारें समय-समय पर हर देशवासी से भारी  टैकस  वसूल कर रही हैं।  इतना टैक्स देने के बाद भी पंजाब के लोगों को कोई सुविधा न देना पंजाब सरकार और केदर सरकार की नाकामी को दर्शाता है। 

Advertisements

इन बातों का खुलासा बेगमपुरा टाइगर फोर्स पंजाब के पंजाब अध्यक्ष वीरपाल ठरोली और जिलाध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़ ने पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा ।  उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार चाहे तो खाने-पीने की दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर टैकस  हटाकर या घटाकर पंजाब के लोगों को कुछ राहत दे सकती है।  लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार भी पिछली सरकारों की तरह ही दिख रही है.  नेताओं ने कहा कि किचन में दैनिक उपयोग की वस्तुओं ने किचन का बजट बर्बाद कर दिया है.  उन्होंने कहा कि एक गरीब दैनिक 300 रुपये दैनिक मजदूरी लेकर अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर सकता, क्योंकि इस अवसर पर 25 रुपये प्रति किलो आटा और लगभग 60 किलो दूध उपलब्ध हो गया है, जो की एक गरीब की पहुंच से दूर है ।  नेताओं ने कहा कि कड़वी बेल की तरह रोज बढ़ती महंगाई ने गरीब परिवारों का जीना मुहाल कर दिया है । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here