बलिदानियों के बूते आज देश विश्व गुरु बनने की राह पर: शास्त्री

दातारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। दातारपुर के नजदीक गांव देपुर के खेल मैदान में इलाके के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बलिदानी राजेश कुमार रेपुर की माता महिंदर कौर, बलिदानी रमन के पिता बहादुर सिंह, बलिदानी बख्तावरसिंह के पिता प्रीतम सिंह, शूरवीर जगपाल सिंह, तथा बलिदानी सुखविंदर सिंह के भाई को युवा शक्ति देपुर ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थिति को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री सतपाल शास्त्री ने कहा कि इन बलिदानी शूरवीरों की बदौलत ही सभी भारतीय चैन से सोते हैं और ये लोग चीन पाकिस्तान सीमा पर रात दिन चौकस रहकर सीमाओं की रखवाली करते हैं और अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा आज इन्हीं बलिदानियों की बदौलत भारत विश्वगुरु बनने की राह पर चल रहा है।

Advertisements

उन्होंने युवाओं को नशाखोरी से दूर रहकर अपने तन मन और मस्तिष्क को बलवान बनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सोहनलाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बलिदानियों की याद में करवाए गए रस्साकसी मुकाबले में महंत मुहल्ले की टीम ने हलेड़ मुहल्ले की टीम को पराजित किया और विजेता ट्राफी हासिल की। वहीं सौ मीटर दौड़ में रमन दातारपुर पहले नंबर पर और चंदू दूसरे स्थान पर तथा राज कुमार तीसरे स्थान पर रहे सभी को ट्राफियां दी गई। सभी गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रजत शर्मा, भगवान सिंह, पंकज राणा कनाडा, टोनू, अंकुश भारती, विकास मन्हास, गिन्नी, राजन चौधरी, अजय, नीतीश, बसंत सिंह शारीरिक शिक्षा प्रमुख, तथा प्रमुख कोच संजीव ने उल्लेखनीय योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here