संत बाबा प्रेम सिंह मुराला वालों की याद में करवाया वार्षिक धार्मिक समागम

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। गांव जलालपुर अड्डा में ब्रह्म ज्ञानी विद्या के चानन मुनारे कहलाने वाले संत बाबा प्रेम सिंह मुराले वालों की याद में वार्षिक संत समागम तथा कीर्तन दरबार करवाया गया। कीर्तन दरबार दौरान पूर्व मंत्री चौधरी बलबीर सिंह मिआनी तथा विधायक संगत सिंह गिलजियां सहित सैंकड़ों की संख्या में संगत ने हाजिऱी लगवाई। जलालपुर, स्लेमपुर तथा नंगली की संगत की ओर से करवाए गए इस धार्मिक समागम में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र छाया में धार्मिक दीवान सजाए गए।

Advertisements

इस दौरान संत हीरा सिंह खालसा, हज़ूरी रागी श्री दरबार साहिब भाई सतविंदर सिंह वीर, हैड ग्रंथी पुलपुख्ता साहिब जगदीप सिंह तथा मीरी-पीरी जत्था जगाधरी वालों ने संगत को गुरुबाणी कीर्तन से निहाल करते हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने संगत को संत मुराले वालों की सोच के प्रसार तथा अमीर खालसाई परम्पराओं के प्रचार व प्रसार के लिए भी प्रेरित किया।

इस दौरान लखवीर सिंह लक्खी, सुखविंदर सिंह गुज्जर, नम्बरदार कुलवंत सिंह, प्रधान करनैल सिंह, हरजिंदरपाल सिंह नंगली, राकेश वोहरा, अवतार सिंह खोखर, गोल्डी कलियाणपुर, गुरबक्श सिंह रड़ा, सरपंच लखविंदर कौर, सुरिंदर सिंह, जरनैल सिंह, काबल सिंह, जसविंदर सिंह बल्ला, सुखचैन सिंह, कुलदीप सिंह, पलविंदर सिंह, मक्खन सिंह, महिंदर सिंह, बलदेव सिंह, लखवीर सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खा, सुखविंदर सिंह, अजीत सिंह, लखवीर सिंह, नम्बरदार जसविंदर सिंह, बाबा अजीत सिंह, पंच नरिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह इत्यादि ने भी हाजिऱी लगवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here