31 अक्टूबर को शेरगढ़ में होगा ज़ोनल कला उत्सव: गुरशरण सिंह

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि. ) गुरशरण सिंह की अध्यक्षता में 31 अक्टूबर को सरकारी सिनीयर सेकन्ड्री स्कूल शेरगढ़ में आजादी का  अमृत महोत्सव प्रोग्राम के तहत ज़ोनल कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पंजाब के छह जिलों के प्रतियोगी भाग लेंगे तथा  विभिन्न प्रतियोगिताओं में वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।  गुरशरण सिंह जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि.) होशियारपुर ने कहा कि कला उत्सव भारत सरकार का एक ऐसा अद्भुत और महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसके माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सभी छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में इंजी. संजीव गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी (एलि. शि.) होशियारपुर विशेष तोर पर   शामिल होंगे।

Advertisements

होशियारपुर के उप जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि. ) धीरज वशिष्ठ ने कहा कि जोन स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य स्तर पर कला उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा. इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रिंसिपल  राजन अरोड़ा के अलावा सहायक नोडल अधिकारी कृष्ण गोपाल, रजनीश गुलियानी और अमित रमसा, जिला मीडिया समन्वयक समरजीत सिंह और योगेश्वर सलारिया उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here